GST घोटाले के आरोपी पूर्व DETC बीके विरदी को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 06:17 PM (IST)

जालंधरः जी.एस.टी. विभाग घोटाले में आरोपी पूर्व डी.ई.टी.सी. बीके विरदी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विजीलेंस ब्यूरों की टीम ने उसके जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह नगर स्थित ससुर के घर में रेड की थी। लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद विजिलेंस के अधिकारी मौके से निकल गए।
क्या है मामला
गौरतलब है कि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने अपने मोहाली थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करके कुछ ई.टी.ओ. व ए.ई.टी.सी. लेवल के अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। ब्यूरों ने कुछ टैक्स चोरी करने वालों को पकड़ा और उनके कब्जे से रिश्वत की बंटी रकम का लेखा-जोखा भी बरामद किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए अफ्सरों ने विरदी को इस घोटाले में शामिल बताया था। अदालत ने इसी आधार पर जमानत दी है कि जिस ईटीओ ने विरदी का नाम लिया वह खुद आरोपी है। विरदी को जांच में शामिल होने के लिए भी अदालत ने कहा है।