ब्लैकमेलिंग का शर्मनाक तरीका, वीडियो कॉल कर लड़की करती है ये घिनौना काम, फिर मांगती है पैसे
punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 06:43 PM (IST)

लुधियाना (सन्नी): लुधियाना के गिल रोड के नज़दीक रहने वाले एक नौजवान को एक लड़की की फेसबुक आईडी से मैसंजर पर वीडियो काल आई। नौजवान ने जैसे ही वीडियो काल रसीव की तो लड़की कपड़े उतारने लग पड़ी। हालांकि कुछ ही सेकिंड बाद नौजवान ने फ्रंट कैमरे को नीचे की तरफ घुमा दिया जिससे इससे बचा जा सके परन्तु फिर भी वीडियो काल करने वाले ने उक्त नौजवान की तस्वीर और न्यूड हो रही लड़की के स्क्रीन शॉट ले लिए। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। वीडियो काल बंद होने से तुरंत बाद नौजवान के वटसऐप नंबर पर वीडियो डलीट करने बदले पैसो की माँग की गई या फिर इन वीडीयोज़ को उसके पारिवारिक सदस्यों और अन्य को मेसेंजर के द्वारा भेजने की धमकी दी गई।
पैसे मांगने के लिए एक पेटीएम नंबर दिया गया था। चाहे उक्त नौजवान ने इस साईबर ठग को एक भी रुपया ट्रांसफर नहीं किया परन्तु फिर भी जब उसने वीडियो डलीट करने की डील की तो ठग पहले 2 हज़ार रुपए मांगता रहा परन्तु बाद में एक हज़ार रुपए पर आ गया। साथ ही एक साईबर एक्सपर्ट ने बताया कि लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान ख़ास कर लड़कियों के नाम वाली फेसबुक, इंस्टाग्राम या सनैपचैट आई.डी. को कबूल नहीं करना चाहिए तो ही ऐसी ब्लैकमेलिंग से बचा जा सकता है। ऐसे ठग लड़कियों की आई.डी. बना कर फ़र्ज़ी वीडियो के द्वारा ब्लैकमेल करते हैं। कई लोग तो इनके झाँसो में फंस जाते हैं परन्तु जागरूक लोग बच सकते हैं। ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस को शिकायत करनी चाहिए।