30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल! जानें क्या है असली सच
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 06:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इसमें सभी धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के नाम में 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल दी गई है। इस कथित पोस्टर में पंजाब की सभी औद्योगिक इकाइयों, दुकानों, फैक्ट्रियों, निजी स्कूलों, निजी संस्थानों, निजी ट्रांसपोर्टरों से बुधवार 30 अप्रैल को बंद में सहयोग करने की अपील की गई है।
यहां हम आपको यह बता दें कि फिलहाल किसी भी धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक संगठन ने 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल नहीं दी है। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद लोगों में लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि 30 अप्रैल को पंजाब बंद हो सकता है पर इस कथित पोस्टर पर न तो किसी संगठन का नाम है और न ही कोई संपर्क नंबर है, इसलिए 30 अप्रैल को पंजाब पूरी तरह खुला रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here