गुरदासपुर थाने के बाहर धमाका? सामने आई इस Post ने मचाई हलचल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:22 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): बीती देर रात थाना सिटी गुरदासपुर के बाहर धमाके की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, और खालिस्तान लिबरेशन आर्मी ने जिम्मेदारी लेने का दावा किया। उनके एक पोस्ट में लिखा गया कि “जब तक हिंदू खालिस्तान के खिलाफ बोलते रहेंगे, यह ग्रेनेड हमले होते रहेंगे।”

PunjabKesari

हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी तरह से फेक पोस्ट है। थाने के बाहर कोई धमाका नहीं हुआ, बल्कि रात को केवल एक ट्रक का टायर फटा था। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह टायर फटने के कारण उसके शरीर पर कुछ कंकड़ लगने से हुई हैं, किसी भी तरह का धमाका नहीं हुआ।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध जानकारी की पुष्टि केवल अधिकारिक सूत्रों से करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News