पंजाब के इस जिले में बड़ा धमाका, 1 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 01:07 PM (IST)
लुधियानाः पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक किराना स्टोर में रखे फ्रिज के कंप्रेसर में धमाका हो गया, जिससे बुजुर्ग दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान महिंद्रपाल (62) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना कैलाश नगर रोड़ बस्ती जोधेवाल वड़ैच मार्केंट की है, जहां फ्रिज के कंप्रेसर में धमाका हो गया। जिसके बाद तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग बढ़ती देख दुकानदार खुद को संभाल नहीं पाया और देखते ही देखते उसके कपड़ों में गई। दुकान में से धूंआ निकलता देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचे, जिन्होंने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया और बुजुर्ग को दुकान से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।