Breaking: फिर जोरदार धमाकों से दहला पंजाब, सहमे लोग
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 06:35 PM (IST)

बठिंडा (गोरा लाल): बठिंडा के गांव जीदा में दो और धमाके हुए हैं। ये धमाके उसी घर में हुए हैं जहां 3 दिन पहले एक घर में दो धमाके हुए थे। बताया जा रहा है कि आज जब फोरेंसिक यूनिट और बम निरोधक दल उस घर में जांच की तो अचानक दो और धमाके हुए। इस दौरान किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट बठिंडा और बम निरोधक दल जीदा गांव में गुरप्रीत सिंह के घर की जांच कर रहे थे। दोपहर करीब 1.30-2 बजे घर में 2 और धमाके हुए। ऐसी भी जानकारी है कि टीमों ने घर की तलाशी के लिए ड्रोन उतारे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि 11 सितंबर को जीदा गांव में 19 वर्षीय लॉ के छात्र गुरप्रीत सिंह द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किए गए सामान के साथ प्रयोग करते समय बम विस्फोट हो गया था। इस दौरान गुरप्रीत सिंह खुद भी घायल हो गया, जिसका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद जब उसके पिता उक्त सामान इकट्ठा कर रहे थे, तभी एक और धमाका हुआ। मामले की जांच के दौरान, एजेंसियां भी तब चौंक गईं जब गुरप्रीत सिंह के फोन में आतंकी मसूद अजहर का नंबर मिला। यह मामला एक बड़ी आतंकी साजिश का लग रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here