गुरुद्वारा साहिब में खूनी झड़प, सी.सी.टी.वी. में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 11:39 AM (IST)

 पंजाब डेस्क: कपूरथला स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में दो पक्षों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है जोकि बहुत शर्मसार घटना है। जानकारी के अनुसार आज सुबह गुरुद्वारा साहिब में अरदास के समय दो पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारों से हमला किया। इस दौरान 3 से 4 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों पक्षों में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकार को लेकर तकरार हुई है। यह खूनी तकरार गुरु घर में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।

इस दौरान झगड़े को रोकने के लिए बुजुर्ग महिला आगे आई जो संस्था की प्रधान बताई जा रही है, भी इस झड़प का शिकार हुई हैं। तनाव बढ़ता देख जब बुजुर्ग महिला रोक रही थी तो वह उस समय वह नीचे गिर गई जिसकी उक्त निहंग सिंहों ने कोई परवाह नहीं की। बता दें कि निहंग सिंह जो गंभीर घायल हुआ उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया है और एक अन्य घायल शख्स को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल है उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ इस खूनी झड़प का मामला एस.जी.पी.सी. के ध्यान ला दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News