Punjab : भाखड़ा नहर में गिरे दो युवकों में से एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:14 PM (IST)

सरहिंद (सुरेश): सरहिंद नज़दीक से गुजरती भाखड़ा नहर की नरवाना ब्रांच में गिरे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की लाश खेड़ी गंडियां (नज़दीक राजपुरा) के पास से मिली है। 

इस सम्बन्धित जानकारी देते पुलिस थाना सरहिंद के एस.एच.ओ. पवन कुमार और एस.आई मनिन्दर सिंह ने बताया कि नहर में गिरे बलजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी चनारथल खुर्द की लाश का सिविल हस्पताल श्री फतेहगढ़ साहिब से पोस्ट-मार्टम करवा कर वारिसों को सौंप दी गई है और मामले की गंभीरता से आगे जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दूसरे लापता नौजवान सुरमुक्ख सिंह की गोताखोरों द्वारा जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News