बोलैरो सवार की हैवानियत : पार्टनरशिप टूटी, गुस्से में कुचल दिया पार्टनर को

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 06:02 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : पार्टनरशिप खत्म होने के बाद सामान ले जा रहे बलैरो सवार को जब रोका तो गुस्साए बलैरो सवार ने रोकने वाले को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बलैरो सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मरने वाले की पहचान कैलाश पटेल के रूप में की है।  पुलिस ने शहीद भगत सिंह नगर धांधरा रोड़ के रहने वाले लक्ष्मण कुमार के बयान पर सन राईज कालोनी के रहने वाले सुशील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

पुलिस को दिए बयान में लक्ष्मण कुमार ने बताया कि उसका उक्त आरोपी के साथ कारोबार था और पार्टनरशिप खत्म होने के बाद वह अपने सामान के अलावा उनका सामान भी उठा रहा था। वह और उसके पिता सड़क पर खड़े थे और किसी ने सूचना दी कि वह उनके गोदाम से सामान अपनी बलैरो में रख रहा है। जब वह मौके पर गए तो उसे रोकने की कोशिश की । लेकिन उक्त आरोपी ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता के ऊपर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया । उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सब-इंस्पैक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News