CM Mann के हलके में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty, पंजाबी में किया धन्यवाद
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 06:05 PM (IST)
पंजाब डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज पंजाब पहुंची हैं। इस दौरान व मुख्यमंत्री भगवंत मान के हलके संगरूर के धूरी पहुंची जहां उन्होंने प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुरिंदर सिंह निज्जर द्वारा आयोजित एक नेत्र दान शिविर में भाग लिया। इस मौके पर उनके साथ पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना भी मौजूद रहीं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू पर बड़ा दाव खेलने की तैयारी में BJP, इस नेता की ले सकते है जगह!
हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिल्पा शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी और हिमांशी खुराना का स्वागत फूलों से किया गया। कार्यक्रम में भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर भी मौजूद रहीं। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने पंजाबी में बातचीत की। उन्होंने पंजाबी में सबका धन्यवाद किया और कहा कि वह पंजाब की बहू है। मंच के दौरान जब उनका स्वागत मेहमान कह कर किया जाने लगा तो उन्होंने कहा कि वह मेहमान नहीं हैं। वह अपने ससुराल आई है। मंच पर शिल्पा शेट्टी ने पंजाबी में बोलते हुए कहा कि, ''इर कम जो तुसी कर रहे हो, चंगा कर रहे हो।''
Punjab Weather: पंजाब में बदला मौसम, झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री सी.एम. मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने कहा कि विदेश में रह रहे पंजाबियों को ऐसे कैंप आयोजित करने चाहिए, ये एक अच्छी कोशिश है। इस कैंप में लोगों की आंखों कोई दिक्कत, मोतिया आदि हो तो मुफ्त ऑपरेशन किया जाता है। शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'धड़कन', 'बाजीगर', 'हंगामा-2' समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है। हिमांशी खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी, जिसके बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखा और कई फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वह एक नए प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here