Chandigarh के बड़े Hospital को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया गया इलाका
punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 11:57 AM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सैक्टर-32 स्थित जी. एम. सी.एच. अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हर तरफ दहशत का माहौल है। क्राइम टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-32 अस्पताल में एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें लिखा है कि कुछ ही देर में अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा। गौरतलब है कि अस्पताल के पास पूरा रिहायशी इलाका है और आसपास स्कूल-कॉलेज भी हैं। फिलहाल पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है।