हिमाचल में चुनाव के चलते बार्डर सील, पुलिस ने बढ़ाई चैकिंग

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 12:02 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): हिमाचल-प्रदेश में 12 नवम्बर, 2022 को चुनाव होने जा रहे हैं, आखिरी 3 दिन चुनावों के सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। जैसा कि माना जाता है कि इन 3 दिनों में वोटरों को लुभाने के लिए हर प्रकार के हत्थकंडे अपनाए जाते हैं जिसमें उनको सामान बांटना अन्यथा शराब आदि की पार्टियां करवाना आम बात है। यह कल्चर अब हिमाचल-प्रदेश में भी आ गया है क्योंकि जिला पठानकोट का सारा क्षेत्र ही दुनेरा से लेकर 55 किलोमीटर चक्की तक और चक्की से लेकर मीरथल तक हिमाचल के साथ सटा हुआ है। इसलिए चम्बा एवं डल्हौजी को जाने वाला सारा ट्रैफिक पठानकोट क्षेत्र से होकर ही निकलता है।

इलैक्शन कमीशन इस बार काफी सख्त है, हर वाहन की 2-2, 3-3 बार चैकिंग हो रही है। व्यापारियों के लिए काम करना जोखिम भरा हो गया है। बहुत सारे व्यापारी पठानकोट में रहते हैं परंतु उनका व्यवसाय जसूर, डमटाल और अन्य कंदरोड़ी क्षेत्र स्थित फैक्टरियां है। ऐसी परिस्थितियों में सबसे अधिक प्रभावित यही लोग हो रहे हैं।

चुनाव के चलते जरूरत पड़ने पर ही बार्डर करें क्रॉस

वहीं दूसरी ओर चुनाव निष्पक्ष करवाना प्रशासन की कोशिश रहती है, ऐसी परिस्थितियों में अगले 3 दिन कम-से-कम लोग हिमाचल-प्रदेश की ओर जाएं तो अच्छा रहेगा अन्यथा चैकिंग अवश्य होगी। जरूरत पड़ने पर ही हिमाचल का बार्डर क्रॉस करना चाहिए। 10 नवंबर को 5 बजे के बाद जो भी पंजाब से लोग हिमाचल में प्रचार करने के लिए गए हुए हैं उन्हें वापस आना होगा क्योंकि उसके बाद प्रचार खत्म हो जाएगा और आगे से स्थानीय लोग डोर-टू-डोर ही प्रचार करेंगे।

प्रशासन ने लगाई पाबंदिया

इलैक्शन कमीशन की गाइडलाइंज के चलते चुनाव वाले क्षेत्र के साथ लगने वाला जो क्षेत्र होता है वहां पर भी प्रशासन को अलर्ट जारी करना पड़ता है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने बार्डर के साथ-साथ जो क्षेत्र है वहां पर ड्राई-डे घोषित किया हुआ है ताकि हिमाचल के लोग पंजाब में आकर शराब न खरीद सकें। इसी प्रकार पंजाब पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस की नाकेबंदी कर रखी है ताकि कोई भी चीज इस क्षेत्र से हिमाचल की तरफ न जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News