दिवंगत शिवसेना नेता सुधीर सूरी के दोनों बेटे पुलिस हिरासत में, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 10:58 AM (IST)

पंजाब डेस्क: दिवंगत हिंदू नेता सुधीर सूरी जिसकी खालिस्तान समर्थकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, के दोनों बेटों पारस सूरी और मानक सूरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी मिली है कि दोनों बेटों ने 3 साथियों के साथ मिलकर कारोबारी से लाखों रुपए की रंदगारी मांगी है। 

पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।  दीप कॉम्प्लेक्स स्थित पीड़ित कारोबारी कमलकांत ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपी उसकी दुकान में से 4 लैपटॉप व 30 मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। 

वहीं उसने बताया कि उक्त दिवंगत सुधीर सूरी के बेटों ने उसे किसी फर्जी पते पर सिम बेचने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि दोनों भाई अपने 3 साथियों सहित दुकान के अंदर आ घुसे और दुकान पर रखे लैपटपा व मोबाइल उठा लिए। इसके बाद उन्होंने उसे किसी खाली जगह पर बुलाया और उससे 6 लाख रुपए की रंगदारी भी ली। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News