धरी रह गई शादी की तैयारियां, Canada गई मंगेतर की बात से लड़के के उड़े होश
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 08:46 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (कुलदीप ऋणि) : श्री मुक्तसर साहिब के भलाईयाना गांव के युवक को कनाडा गई उसकी मंगेतर ने शादी करवाने से मना कर दिया। पीड़ित नौजवान गुरविंदर सिंह निवासी भलाईयाना की सगाई करीब डेढ साल पहले फरीदकोट के गांव मत्ता की लड़की से हुई थी। जानकारी के लड़की ने आइलेट्स की थी वह कनाडा जाना चाहती थी सगाई के बाद दोनों परिवारों ने आपस में फैसला किया कि गुरविंदर सिंह के परिवार द्वारा लड़की को कनाडा भेजने का सारा खर्चा किया जाएगा और कुछ समय बाद वह पंजाब आकर गुरविंदर से शादी करके उसे अपने साथ कनाडा ले जाएगी। वादे के मुताबिक लड़के के खर्चे पर लड़की कनाडा चली गई। कॉलेज की फीस से लेकर हवाई जहाज के टिकट तक का खर्चा गुरविंदर के परिवार ने उठाया है। अभी तक छात्रा के द्वितीय वर्ष के कॉलेज की फीस भी भर चुकी है। इस बीच युवती युवक के घरवालों से अच्छे-अच्छे अंदाज में बात करती रही।
फिर करीब डेढ़ साल बाद लड़की के पंजाब लौटने की बात हुई और दोनों परिवार 25 दिसंबर 2022 को शादी की तारीख पर राजी हो गए। फिर गुरविंदर के परिवार ने लड़की के पंजाब आने के लिए हवाई टिकट का भी इंतजाम किया। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन शादी से करीब 20 दिन पहले कनाडा में बैठी युवती ने शादी से साफ इनकार कर दिया। यह सब देख गुरविंदर के घरवालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। फिर वह रिश्ता करवाने वालों के साथ लड़की के घर गए और लड़की के परिवार से बात की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस बारे में बात करते हुए गुरविंदर सिंह के पिता घुक्कर सिंह ने कहा कि वह खेती का काम करता है और उसने अपनी मशीन बेचकर और बैंक से कर्ज लेकर लड़की को बाहर भेज दिया, लेकिन उसने हमारे भरोसे को तोड़कर हमें धोखा दिया है। युवक गुरविंदर सिंह द्वारा न्याय की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच थाना कोटभाई थाना द्वारा की जा रही है। गुरविंदर सिंह ने कहा कि हमारे पास सगाई की तस्वीरें, कॉलेज की फीस रसीदें और पुलिस को और सख्त करने जैसे कई अन्य सबूत हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here