Breaking : CM मान का विरोधियों पर तीखा निशाना, बोले...
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 02:02 PM (IST)

संगरूर : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज धूरी, संगरूर आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा की दी गारंटी पूरी कर रहे हैं। पंजाब में 76 और नए आम आदमी क्लीनिक शुरूआत करने जा रहे हैं जिससे अब तक 659 क्लीनिक गए हैं। अब गांवों में मुफ्त इलाज ही मिल रहा हैं। क्लीनिक में 41 तरह के फ्री मेडिकल टेस्ट होंगे। 80 तरह की दवाइयां मुफ्त मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज कई जिलों में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करने जा रहे हैं, लेकिन वह धूरी पहुंचे हैं, बाकि जहों पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इन मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत करवाएंगे। धूरी को पंजाब का रोल मॉडल बनाएंगे। सी.एम. मान ने कहा कि वह डेढ़-डेढ़ महीने तक अपनी मां से नहीं मिल पाते हैं।
इस दौरान सी.एम. मान ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी सरकारें लोगों को भूल गई थी, उन्होंने लोगों को किस्मत पर छोड़ दिया था। 50-60 की उम्र वाले पार्टियों के प्रधान बने हुए हैं। पंजाब सरकार लोगों को उम्र बढ़ा रही है। हादसों को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई गई है। पंजाब में नफरत का बीज नहीं उगता और पंजाब में हिन्दू-सिखों को लड़ाया नहीं जा सकता है। इस दौरान सी.एम. मान ने मनप्रीत बादल पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि गाड़ी खुद चलाकर कोई ईमानदार नहीं होता।
मेरे पास खून से लिखी हुई फाइलें पहुंच रही हैं, जब काका जी और बीबी तक सेक पहुंचा...ये सी.एम. मान को कहते हैं तेरी औकात क्या है। साइकिल का भी स्टैंड होता है लेकिन इन लोगों का स्टैंड नहीं है। अंसारी मामले को लेकर सी.एम. मान ने कहा कि उन्होंने जब कैप्प्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी भेजी तो, कहने लगे मैं नहीं जानता, जेल मंत्री से पूछो और जेल मंत्री कहने लगे मुझे कुछ नहीं पता।
सी.एम. मान ने कहा कि बाढ़ में हुए नुकसान की गिरदावरी हो चुकी है और सभी को मुआवजा मिलेगा। कल के बाद से धीरे-धीरे सब के खाते में पैसें आने शुरू हो जाएंगे। पुरानी सरकारों पर निशाना साधते कहा कि पंजाब सरकार का खजाना कभी खाली नहीं होता, देने की नीयत होती है। आज के समय में कोई फाइल पैंडिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद से पंजाब के सभी विभागों में एक भी कुर्सी खाली नहीं रहेगी। सभी विभागों को अफसर, अधिकारी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमने डी.सी. व एस.एस.पी. उन्हें नियुक्त किया है जोकि ईमानदार हैं और काम करते हैं। विजिलेंस द्वारा आए दिन रिश्वत लेते लोगों को पकड़ा जा रहा है। अब से बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म हो गया है।
पंचायती वोटों को लेकर सी.एम. मान ने कहा कि सरपंच गांव का होना चाहिए, न कि किसी पार्टी का होना चाहिए। सर्वसम्मति से सरपंच चुनें। 40-40 लाख सरपंची के चुनावों पर खर्च कर देते हैं। इस बार पैसे लगाकर, रिश्वत देकर वोटें लेने वालें सावधान हो जाएं। इस बार तजुर्बेकार सरपंच चुनें, चाहे वह बुजुर्ग हो या फिर नौजवान हो। इसी के साथ उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here