Breaking : पंजाब में बड़ी वारदात, पूर्व Inspector की गोलियां मारकर हत्या
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 07:51 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा) : पंजाब के बठिंडा में बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बठिंडा में पूर्व इंस्पैक्टर की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। जानकारी अनुसार कुछ बाइक सवार हमलावरों ने इंस्पैक्टर पर गोलियां बरसाई हैं, जिसके बाद इंस्पैक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। इंस्पैक्टर की पहचान ओम प्रकाश के रूप में हुई, जिस पर बाइक सवार हमलावरों ने दो फायर किए हैं। हत्यारे मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
घटना देर शाम 6:30 बजे की है जब मृतक दूध लेने के लिए एक दुकान पर गया तभी पीछे से आ रहे बाइक्स वाले ने उन्हें दो गोलियां मार कर ढेर कर दिया। गोलियां लगने के बाद इंस्पैक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे हैं और पुलिस टीम घटना की छानबीन में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त इंस्पेक्टर एक महिला थानेदार के साथ रह रहा था। वह लगातार अपनी संपति को बेच रहा था और उसका पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। पुलिस गहराई से इस मामले की छानबीन भी कर रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।