Breaking News: जालंधर में मशहूर ज्वेलर्स की दुकान पर बड़ी लूट
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 04:46 PM (IST)
जालंधर (वरुण): श्री राम चौक के नजदीक मशहूर रवि ज्वेलर्स में घुस कर तीन लुटेरे 5 सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई लूट की घटना के बाद इलाके के अन्य ज्वेलर्स भी दहशत में है। जानकारी अनुसार तीन लुटेरे रवि ज्वेलर्स में सोने की चेन खरीदने के लिए आए थे। 5 सोने की चेन लेकर आरोपियों ने ज्वेलर को 50 हजार रुपए दिए और बाकी पैसे ऑनलाइन डालने का झांसा दिया। ऐसे में एक लुटेरे ने गन निकाल ली और ज्वेलर को दिए 50 हजार रुपए भी ले लिए व 5 सोने की चेन लूट कर मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना 4, सीआईए स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीमों के इलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लुटेरे छोटी उम्र के थे जिन्होंने अपना मुंह भी नहीं ठका हुआ था। जांच दौरान ज्वेलर चौहान ने बताया कि दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे कुछ दिनों से खराब थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

