Breaking News: पंजाब में नगर निगम चुनावों का ऐलान आज

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 09:47 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में आज नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से आज सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इस बीच राज्य के 5 नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

नगर निगम चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आज चुनाव आचार संहिता भी लागू हो सकती है। यहां बताना उचित होगा कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में नगर निगम चुनाव कराने का नोटिफिकेशन स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव ने काफी पहले जारी कर दी थी, लेकिन मतदान का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है।

15 दिन के अंदर की जा सकती है वोटिंग 

कयास लगाए जा रहे हैं कि नगर निगम चुनाव के लिए कोड लागू होने के 15 दिन के अंदर वोटिंग होगी, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के अलावा  SGPC द्वारा शहीदी जोड़ मेले के दौरान नगर निगम चुनाव कराने पर आपत्ति जताई गई है, जिसे देखते हुए सरकार कोड लागू होने के 15 दिन के भीतर यानी 22 दिसंबर तक नगर निगम चुनाव के लिए मतदान कराने की योजना की चर्चा सुनने को मिल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News