Breaking : शंभू बार्डर पर चल रहे धरने के बीच एक बड़ी तैयारी में पंजाब के किसान, किया यह ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 05:15 PM (IST)

पंजाब डैस्क : मांगों को लेकर शंभू बार्डर पर चल रहे धरने के बीच पंजाब के किसानों का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से अपनाई जा रही बेरुखी के बीच किसानों ने 15 अगस्त को राज्य में ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की है, जिसके चलते राज्य भर के किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और गहरी नींद में सो रही केंद्र सरकार तक संघर्ष की आवाज को पहुंचाएंगे। जानकारी अनुसार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 15 अगस्त को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है, जिसके चलते देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, वहीं पंजाब में भी किसानों ने तैयारी खींच ली है तथा 15 अगस्त वाले दिन ज्यादा से ज्यादा किसानों को ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है। वहीं 15 की ट्रैक्टर रैली से पहले 1 अगस्त को भी किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें-पंजाब में Monsoon को लेकर बड़ा Update, जानें कब होगी झमाझम बारिश

जिक्रयोग्य है कि किसान फसलों के एम.एस.पी. मूल्यों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कई महीनों से धरने पर हैं और एक बार फिर से किसानों ने शंभू बार्डर पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस तरह से राज्य के किसानों द्वारा एक बार फिर 2020 जैसा किसान आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर ली है, जिसके चलते पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं?  

यह भी पढ़ें मुंह-बोले भाई की शर्मनाक हरकत, WhatsApp मैसेज भेज खेलता था "खेल"...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News