रिश्वत लेते पटवारी व सहायक रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 07:41 AM (IST)

बठिंडा/गोनियाना (विजय/ गोरालाल): सतर्कता विभाग द्वारा पटवारी व उसके सहायक को 14 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विजीलैंस बठिंडा के भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव जीदा निवासी किसान गुरपिंद्र सिंह के 7 एकड़ के मालिक अविवाहित ताया की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उसने (ताया ने) मरने से पहले वसीयत अपने दोनों भतीजों के नाम कर दी थी।

गुरपिंद्र सिंह इसका इंतकाल अपने पिता के नाम करवाना चाहता था जिसके चलते पटवारी रंजीत सिंह व उसके सहायक ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जबकि सौदा 14 हजार में तय हुआ। मौके पर ही पटवारी ने 5000 रुपए ले लिए बाकी रुपए बाद में देने के लिए कहा। किसान ने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग को कर दी। विजीलैंस ने पटवारी को पकडऩे के लिए ट्रैप लगाया और 9000 रुपए नकद लेते हुए गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News