शादियों में दिखा Corona का खौफ,  दुल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के फेरे

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 08:37 AM (IST)

मोहालीः कोरोना वायरस का खौफ अब शादियों भी खासा देखने को मिल रहा है। अब लाखों खर्च कर जश्न मनाने वाले परिवार सादी शादी करने को मजबूर हैं। महेमानों के खचाखच भीड़ की जगह अब दुल्हा-दुल्हन व उनके मां-बाप ही शादी में शामिल हो रहे हैं। वहीं कोरोना के डर से  दूल्हा-दुल्हन मास्क पहनकर फेरे ले रहे हैं। ऐसा ही कुछ  शनिवार को मोहाली फेज-4 के गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में देखने को मिला। यहां दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ निभाने का वायदा किया। शादी केवल 11 लोगों की मौजूदगी में हुई।

PunjabKesari

दुल्हन चंडीगढ़ निवासी नवनीत कौर की शादी मोहाली के विक्रमजीत सिंह से हुई और मोहाली की रहने वाली भूपिंदर कौर की शादी गुरदासपुर के रमनदीप सिंह से हुई। बारात में दुल्हा-दुल्हन के मां-बाप, गुरुद्वारा साहिब का ग्रंथी व दुल्हन के मामा शामिल हुए थे। शादी के दौरान गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में सादा लंगर तैयार किया गया था। दोनों परिवार ही इस विवाह से काफी खुश थे। परिवार का कहना था कि बेशक उनका लाखों का खर्चा बचा है, लेकिन उन्हें इस बात की उदासी भी है कि उन्हें अपने मेहमानों को शादी में आने से मना करना पड़ा।  बेशक कोरोना की वजह से शादी सिंपल करनी पड़ी, लेकिन यह यादगार रहेगी। इस शादी में अच्छी बात यह देखने को मिली कि कोरोना के डर के कारण दुल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर फेरे लिए और शादी में पहुंचे लोगों ने ग्लब्ज पहने हुए थे। इसके साथ ही समय-समय पर इन सभी के हाथों को सैनेटाइज किया जा रहा था।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News