सुहागरात के कुछ दिनों बाद दुल्हन का होश उड़ा देने वाला कांड, हाथ मलता रह गया दूल्हा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 03:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के बटाला से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, 25 जनवरी 2025 को युवक की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी। कुछ ही हफ्तों में बहू ने सबके होश उड़ा दिए। पति का आरोप है कि अब 17 फरवरी को घर से सारा सोना, कपड़े और नकदी लेकर पत्नी रफू चक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार बटाला के सिंबल चौक के पास रहने वाले युवक अमृतपाल ने बताया कि वह कुछ साल पहले आस्ट्रेलिया से लौटा था और उसकी शादी भी आस्ट्रेलिया में ही हुई थी, लेकिन वहां उसका तलाक हो चुका था। इसके बाद वे भारत आ गया और उसकी मां का निधन हो चुका था और पिता बीमार थे, जिसके कारण घर की देखभाल के लिए उसने नई जिंदगी की शुरुआत की।
इसके बाद अमृतपाल ने 25 जनवरी 2025 को भारत आकर शादी करवा ली। दूसरी ओर, जिस लड़की से उसने शादी की थी, उसकी भी दूसरी शादी थी। अब अचानक 17 फरवरी की सुबह जब मैं उठा तो उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। जब घर के CCTV कैमरे की जांच की तो पता चला कि उसकी पत्नी सोना, नकदी, कपड़े और श्रृंगार का सामान लेकर घर से भाग गई है। अमृतपाल ने कहा कि सी. सी.टी.वी. कैमरे में एक युवक उसकी पत्नी के साथ भी दिखाई दे रहा है, जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।