पंजाब में एक बार फिर School Teacher की दरिंदगी, बच्चे की हालत देख उड़े माता-पिता के होश

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 02:00 PM (IST)

तरनतारन : तरनतारन के अंतर्गत गांव बेगेपुर में एक निजी स्कूल के टीचर द्वारा तीसरी कक्षा के छात्र की मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आठ वर्षीय रमनजीत सिंह की मां रूपिंदर कौर ने बताया कि उनके बच्चे के साथ पहले भी मारपीट की गई थी, लेकिन अब तो हद हो गई है।

माता-पिता ने बताया कि बच्चे के मुंह पर उंगलियों के निशान है। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को डांटना है तो उसकी भी एक सीमा होती है, लेकिन अब तो हद हो गई है। अब उनका बच्चा डरा हुआ है और स्कूल नहीं जाना चाहता। उन्होंने बताया कि उन्होंने कच्चा पक्का थाने में लिखित शिकायत दे दी है तथा बाल सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने न्याय का भरोसा दिया है। इस संबंध में भगवान वाल्मीकि एकता संघर्ष दल के स्पोर्टस सैल के अध्यक्ष गुरभेज सिंह ने कहा कि अगर परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो वे संघर्ष शुरू करेंगे और धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

इस संबंध में जब बाबा दीप सिंह पब्लिक स्कूल बेगेपुर के प्रिंसिपल रमनजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चे को थप्पड़ मारा गया था, लेकिन हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उसके चेहरे पर जो निशान हैं, वे थप्पड़ के हैं या कुछ और। कल पुलिस स्टेशन में फैसला है और इस संबंध में टीचर मांफी मांग चुका है। 

PunjabKesari

क्या कहते हैं बाल सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार

उन्होंने कहा कि 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रकार से पीटना या थप्पड़ मारना कानूनी अपराध है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कल थाने में फैसला है और थाने से जो भी रिपोर्ट मिलेगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News