BSF ने पकड़ी 30 करोड़ 90 लाख की हैरोइन

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 03:51 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): बीएसएफ की 22 बटालियन ने अमृतसर सेक्टर में भारत-पाक बॉर्डर पर 6 किलो 380 ग्राम हैरोइन के 6 पैकेट बरामद किए है। यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर काम डीआईजी ने बताया कि भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ की 22 बटालियन के तैनात जवानों ने फेंसिंग के पास दोनों तरफ से संदिग्ध गतिविधियां देखी और फेंसिंग के पास आ रहे लोगों को ललकारा, जो गहरी धुंध व अंधेरे का का फायदा उठाते हुए भाग गए। 

उन्होंने बताया कि एरिया का स्पेशल सर्च ऑपरेशन करने पर बीएसएफ के जवानों को 6 पैकेट हैरोइन मिले हैं जो पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि इस हेरोइन की डिलीवरी भारतीय तस्करों द्वारा ली जाने की और बीएसएफ के जवानों ने भारत पाक तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ 90 लाख रुपए बताई जाती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News