भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने पकड़ी करीब 15 करोड की हैरोइन

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 03:08 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने दो प्लास्टिक की बोतलों में भरी हुई हैरोइन बरामद की है। यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि बीएसएफ की 136 बटालियन ने पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई हैरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि यह हैरोइन प्लास्टिक की बोतलों में बंद थी, जिसका वजन करीब 2 किलो 980 ग्राम है। 

उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हैरोइन ओल्ड मुहमदी वाला चौकी के एरिया में बरामद की गई है और पाकिस्तानी तस्करों द्वारा यह हैरोइन सतलुज दरिया के रास्ते भारत में भेजी गई थी। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News