BSF ने दर्शन स्थल पर संगत को उपलब्ध करवाई 2 दूरबीन

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 10:30 AM (IST)

डेरा बाबा नानक(वतन): कड़ाके की सर्दी के बावजूद आज 51वें दिन 1246 श्रद्धालु करतारपुर कॉरीडोर से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनार्थ रवाना हुए। दूसरी तरफ सीमा पर स्थित दर्शन स्थल पर संगत के लिए बी.एस.एफ. द्वारा 2 दूरबीन उपलब्ध करवाई गई हैं जिससे संगत स्वयं या बी.एस.एफ. कर्मचारियों की सहायता से दूरबीन से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर रही है। 

आज जब सीमा का दौरा किया गया तो देखा कि करतारपुर साहिब दर्शन स्थल का अभी तक निर्माण शुरू न होने के कारण सर्दी व तेज हवा के बावजूद लोग धुस्सी बांध पर खड़े होकर श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर रहे थे। सीमा पर मेले जैसे वातावरण है। संगत ने सरकार से मांग की कि दर्शन स्थल का तुरंत निर्माण करवाया जाए ताकि बिना पासपोर्ट वाली संगत अपने बिछुड़े गुरुधाम के दर्शन कर सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News