फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने संदिग्ध लकड़ी की छोटी किश्ती बरामद की

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 04:22 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर सतलुज दरिया के बीच बीएसएफ की 105 बटालियन में गत रात्रि एक छोटी संदिग्ध हालत में लकड़ी की किश्ती बरामद की है। जांच करने पर उसमें से कोई भी चीज बरामद नहीं हुई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ की 105 बटालियन के जवानों ने सतलुज दरिया में एक संदिग्ध हालत में छोटी लकड़ी की कश्ती देखी और तुरंत मोटर बोट पार्टी के जवानों को सूचित किया। बीएसएफ ने बीओपी ओल्ड मोहम्मदी वाला नजदीक चौकी कसोके केरिया में इस कश्ती को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक बीएसएफ की जांच जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कश्ती पाकिस्तान की ओर से पानी के बहाव के साथ आ गई है। उल्लेखनीय है कि सतलुज दरिया में कुछ दिन पहले भी बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी किश्ती बरामद की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News