जब एक झटके में ढह गई इमारत, मलबे में दबे कई वाहन, देखें खौफनाक Video
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 08:09 AM (IST)

मोहाली: सैक्टर-83 स्थित आई.टी. सिटी में जे.सी.बी. की मदद से प्लॉट की बेसमैंट की खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान साथ लगती इमारत की पार्किंग का एरिया ढह गया और कार व 6 से 7 बाइक धंस गए।
#WATCH | Punjab: Several vehicles were damaged after a parking lot collapsed in Mohali's Sector 83 area yesterday
— ANI (@ANI) June 14, 2023
(CCTV visuals) pic.twitter.com/KFBQJ4ge1o
गनीमत यह रही कि हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. सरबजीत कौर, डी.एस.पी. सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। बल ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है, जिसके आधार पर ही प्लॉट ऑनर और कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आई.टी. सिटी की एक निजी कंपनी से संजय कुमार ने बताया कि इमारत के बगल में ही स्थित 2 प्लॉट्स की बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा है। दोपहर के समय अचानक इमारत की पार्किंग ढह गई है और कुछ बाइके और कार धंसकर क्षतिग्रस्त हो गए। बेसमैंट की खुदाई के समय चारों तरफ मिट्टी को धंसने से रोकने के लिए बनाई जानी वाली दीवार या अन्य प्रबंध नहीं किया गया था। बताया गया कि घटना के कारण इमारत तो बच गई, लेकिन फायर सेफ्टी सिस्टम और एयर कंडीशनिंग सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया है।
गहनता से की जाएगी मामले की जांच
वहीं, एस.डी.एम. सरबजीत कौर ने बताया कि पूरी प्रकरण की बेहद गहनता से जांच की जाएगी। इस काम की मंजूरी ओर निगरानी से संबंधित विभागों से भी जानकारी हासिल की जाएगी। सभी तरह की जानकारी एकत्र करने और तथ्यों के जांचने के बाद ही पुलिस जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी के तहत बनती कार्रवाई करेगी।