जालंधर में चली गोली, धार्मिक स्थल का सेवादार घायल
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 11:33 PM (IST)

जालंधर(महेेश): अपनी लाइसैंसी 32 बोर की रिवाल्वर साफ करते हुए चली गोली डेरा मिसल शहीदां तरना दल गांव कंगणीवाल थाना पतारा जिला जालंधर के मुख्य सेवादार बाबा सौदागर सिंह (50) के सिर में जा लगी, जिसके बाद उनका बेटा अमनप्रीत सिंह व परिवार के अन्य लोग उन्हें रामा मंडी के जौहल मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल में ले आए।
डाक्टरों ने बाबा सौदागर सिंह की नाजुक हालत को देखते हुए उनका इलाज शुरू किया और अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा. जसमीत सिंह ने ऑपरेशन करते हुए बाबा सौदागर सिंह के सिर में घुसी हुई गोली को बाहर निकाल दिया। इसके बावजूद भी उनका हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आई.सी.यू. में रखा गया है। गांव कंगणीवाल से कबूलपुर गांव को जाते रास्ते में स्थित उक्त डेरे पर चली गोली की सूचना मिलते ही थाना पतारा की एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अर्शप्रीत कौर समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बाबा सौदागर सिंह के बेटे अमनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका पिता अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर क रविवार दोपहर को साफ कर रहे था और इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो कि उनके सिर में जा लगी। अमनप्रीत ने इस हादसेे को अचानक हुआ हादसा बताया है। इंस्पैक्टर अर्शप्रीत कौर ने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से गहराई से जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि बाबा सौदागर सिंह के अनफिट होने के कारण उनके बयान नहीं हो सके हैं। उनके बयानों के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। इसी दौरान जिला भाजपा उत्तरी देहाती के प्रधान अमरजीत सिंह अमरी व डा. अम्बेदकर फाऊंडेशन ऑफ इंडिया के मैम्बर मनजीत बाली भी जौहल अस्पताल पहुंच गए।
उन्होंने पहले बाबा सौदागर सिंह के परिवारिक सदस्यों को मिलते हुए बाबा जी का हालचाल जाना और उसके बाद अस्पताल के एम.डी. कम चेयरमैन डा. बी.एस. जौहल से मुलाकात करते हुए बाबा सौदागर सिंह के चल रहे इलाज मौजूदा स्थिति सबंधी जानकारी हासल की। डा. बलजीत सिंह जौहल ने कहा कि बाबा जी के अस्पताल पहुंचते ही उनका आपे्रशन करते हुए सिर में लगी हुई गोली को तो निकाल दिया गया है। इसके बावजूद भी उन्होंने अगले 48 घंटे के लिए बाबा जी की हालत को नाजुक बताया है।