जालंधर में फैक्टरी के बाहर वारदात, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:10 PM (IST)

जालंधर : जालंधर थाना डिवीजन नं. 1 के अंतगर्त पड़ते इलाका आनंद नगर से मामला सामने आया है जहां फैक्टरी के बाहर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी अनुसार गुरप्रीत सिंह उर्फ निक्का निवासी जनता कालोनी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित गुरप्रीत ने बताया कि वह रोजाना की तरह आनंद नगर स्थित फैक्टरी में काम करने के लिए 9 बजे के करी आया और उसने अपना मोटरसाइकिल पीबी08-ईजे 4576 फैक्टरी के बाहर खड़ा कर दिया।

motorcycle theft

जब वह शाम काम करने के बाद फैक्टरी से बाहर आया तो उसने देखा कि उसका मोटरसाइकिल गायब था। उसने आसपास काफी तलाश की मगर मोटरसाइकिल कहीं नहीं मिला। जब सी.सी.टी.वी. खंगाला गया तो उसमें एक शख्स मोटरसाइकिल को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने उक्त पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News