शहर के नामी ढाबे की पार्किंग में केक काटते ही चली गोलियां, लोगों में मची भगदड़

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 12:28 PM (IST)

लुधियाना (राज): डेहलों के मालेरकोटला रोड स्थित ग्रीनवुड ढाबे की पार्किंग में कार सवार ने बर्थडे केक काटते-काटते अचानक पिस्तौल निकाल हवा में गोलियां चला दीं। फायरिंग की आवाज से ढाबे पर अफरा-तफरी मच गई, लोग अपनी जगह से उठ भागे।

ढाबे के बाहर ड्यूटी पर तैनात बाऊंसर तनवीर सिंह ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी युवक ने उसे धमकाया और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश तक की। इसके बाद सभी आरोपी अपनी गाड़ियों में सवार होकर मालेरकोटला की तरफ फरार हो गए। तनवीर सिंह ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाऊंसर की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात व्यक्तियों और 4 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात करीब 11 बजे के करीब एक वरना और एक स्कॉर्पियो कार में 2 युवक, 4 महिलाएं और एक बच्चा ग्रीनवुड ढाबे में पहुंचे थे। वे अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। पहले तो उन्होंने केक काटा, फिर पार्किंग में ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। इसी बीच एक युवक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और हवा में गोलियां दाग दीं। ढाबे पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार फायरिंग के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। लोग बच्चों को लेकर इधर-उधर भागे, कई परिवार आधे खाए खाने की टेबल छोड़कर बाहर निकल गए।

बाऊंसर तनवीर सिंह ने गाड़ियों के नंबर नोट कर पुलिस को मुहैया कराए हैं जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गोली चलाने में इस्तेमाल पिस्तौल लाइसैंसी थी या अवैध। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद ही साफ होगा कि गोलियां किस मकसद से चलाई गईं। कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News