पंजाब के इस इलाके में चली गोलियां, 2 गुटों में झड़प दौरान Firing
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 10:51 PM (IST)

बटाला (साहिल): बिशनीवाल गांव में कल देर शाम 2 गुटों में झड़प हो गई। इस झगड़े के दौरान एक गुट द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आ रहा है। इस झगड़े में दोनों गुटों के एक नाबालिग सहित 8 लोग घायल हुए हैं। गोली नाबालिग के हाथ में लगी है और उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया है। उधर, थाना घनीये के बांगर की पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिंदर मसीह कल शाम अपने घर के सामने खड़ा था, तभी दूसरे गुट के कुछ युवक आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। अस्पताल में उपचाराधीन महिंदर मसीह ने बताया कि दूसरे गुट ने उस पर भी फायरिंग की और गोली लगने से उसका नाबालिग बेटा सतनाम घायल हो गया।
इस झगड़े में नाबालिग सतनाम के अलावा सैमुअल, महिंदर मसीह, सैमुअल उर्फ आशु, जोलाब और बीबी रेखा आदि घायल हो गए। नाबालिग सतनाम की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए अमृतसर रैफर कर दिया गया। झगड़े का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस बीच, दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए फतेहगढ़ चूड़ियां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में घनिया के बांगर थाने के एस.एच.ओ. लखविंदर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।