जालंधर-पठानकोट हाईवे पर बस-ट्रक में टक्कर, कई जख्मी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 09:44 PM (IST)

जालंधर/किशनगढ़(माही/ बैंस) : बीती शाम 4 बजे जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित ब्यास पिंड के नजदीक तेज रफ्तार निजी कम्पनी की बस और ट्रक की टक्कर में 7 सवारियां जख्मी हो गईं जिनमें से 3 सवारियां बस चालक समेत 4 गंभीर रूप में जख्मी हो गए। इन जख्मियों को काला बकरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे नरवाल बस कम्पनी जिसका चालक बलविंद्र सिंह निवासी गांव धनोआ-मुकेरियां चला रहा था। जो कि चालक बस तेजगति के साथ चला रहा था। जब बस ब्यास पिंड अड्डे के कुछ दूरी पर थी तो बस चालक अपना संतुलन खो बैठा और आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण ट्रक और बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना संबंधित पुलिस चौकी अलावलपुर को दी गई। 

सूचना मिलते ही ए.एस.आई. हरप्रीत सिंह और पुलिस चौकी किशनगढ़ के इंचार्ज सुखजीत सिंह बैंस समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और मौके पर जख्मियों को एम्बुलैंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना में जख्मी बलविंद्र सिंह, कोटली खास, लखविंद्र सिंह बुड्ढा पिंड मुकेरियां और सुक्खी पत्नी लीलू निवासी हरचोवाल के रूप में शिनाख्त हुई है। पुलिस चौकी अलावलपुर व पुलिस चौकी किशनगढ़ और हाईवे पैट्रोङ्क्षलग पुलिस की ओर से सांझी कार्रवाई करते हुए सड़क में फंसे दोनों वाहनों को हटाया और आवाजाही शुरू की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस चौकी अलावलपुर के इंचार्ज हरप्रीत सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News