Breaking: Bus Driver ने Main Highway पर बुरी तरह से रौंदा व्यक्ति! भड़के लोगों ने लिया सख़्त Action
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 04:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मोहाली के ज़ीरकपुर के मेन हाईवे पर आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हरियाणा रोडवेज़ की बस ने एक बाइक सवार व्यक्ति को बुरी तरह से टक्कर मार दी जिसके बाद उक्त व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस सड़क हादसे के बाद मौके पर ज़बरदस्त हंगामा हुआ और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने उक्त बस पर जम कर पत्थरबाज़ी की और फरार हो रहे आरोपी बस ड्राइवर को काबू कर लिया।
वहीं इस दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। मेन हाईवे होने के कारण वहां पर जाम भी बहुत अधिक रहता है लेकिन लोगों ने कहा कि वहां पर ट्रैफिक पुलिस का कोई भी कर्मी मौजूद नहीं होता। लोगों के मुताबिक पुलिस को कई फोन किए गए लेकिन पुलिस बहुत देरी से घटनास्थल पर पहुंची और कितनी देर तक बाइक सवार व्यक्ति का शव सड़क पर यूं ही पड़ा रहा।
मृतक व्यक्ति मुल्लांपुर का बताया जा रहा है जोकि बाइक पर अंबाला जा रहा था। पुलिस के द्वारा आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कर ली है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस बहुत ही तेज़ रफ्तार थी और चालक बहुत ही गलत ढंग से ड्राइविंग कर रहा था जिस कारण ये हादसा हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here