लुधियाना में बसों से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस चौंक में नहीं होगी ENTRY

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 01:21 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): फिरोजपुर रोड पर बन रहे एलिवेटेड प्रोजेक्ट के मद्देनजर भारत नगर चौंक में बसों की एंट्री बंद होगी। सोमवार और मंगलवार को इसका ट्रायल शुरु कर दिया गया है। ट्रायल के नतीजे सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस और एन.एच.ए.आई. द्वारा आगे की रणनीति बनाई जाएगी। योजना के तहत समराला चौंक से लेकर फिरोजपुर रोड चुंगी तक एलिवेटेड प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कई प्वाइंटों पर एलिवेटेड रोड को शुरू कर दिया गया है।

अब का काम आरती चौक, भाई वाला चौक, कचरही चौंक और भारत नगर चौंक में चल रहा है। भारत नगर चौंर में बसों का आवाजाही के चलते काम पूरा करने में परेशानी आ रही है और रोजाना लंबे ट्रैफिक जाम लग रहे हैं। बस स्टैंड से भारत नगर चौक में रोजाना 500 के करीब बसों की लगातार आवाजाही है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2 दिन के ट्रायल के तौर पर बसों को फिरोजपुर रोड पर दक्षिण बाईपास से डायवर्ट कर गिल रोड के माध्यम से बस स्टैंड भेजा जाएगा।

इसी तरह बस स्टैंड से फिरोजपुर रोड जाने वाली बसों को गिल रोड, दक्षिण बाईपास से रास्ते आगे भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा यह योजना 2 दिन ट्रयल के तौर पर लागू की गई है। नतीजे सामने आने के बाद इसे पक्के तौर पर लागू किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News