बस स्टैंड के पास गंदा धंधा करती युवतियों को थाने ले आई पुलिस, फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 01:33 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : चौंकी कोचर मार्केट के भीतर एक अधेड़ उम्र की महिला ने डयूटी पर तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल पर नुकीले हथियार से हमला कर घायल कर दिया। महिला कांस्टेबल के सीने से खून निकलने पर उसे उपचार के लिए ले जाया गया। बीच बचाव करने आई अन्य महिला कांस्टेबल को धमकाते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और आरोपी महिला धमकाते हुए चौंकी से फरार हो गई। इलाका पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी महिला गुंजन सिक्का निवासी फ्लैट नंबर 51, ग्राऊंड फ्लोर, संत ईशर सिंह नगर, माडल ग्राम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता कांस्टेबल रेणु ने बताया कि वह चौंक कोचर मार्केट में ड्यूटी पर तैनात थी। गत दिवस पुलिस ने बस अड्डे के निकट जिस्मफिरोशी व अनैतिक कार्य करने वाली 2 युवतियों को धारा 109 के अधीन काबू किया था। कांस्टेबल अमनदीप कौर दोनों युवतियों की निगरानी की ड्यूटी कर रही थी। तभी आरोपी महिला गुंजन सिक्का तेजी से चिल्लाते हुए चौंकी के भीतर आई। जो कि गाली-गलौज करने लगी। कांस्टेबल अमनदीप कौर ने इसे शांत करवाने का प्रयास किया तो आरोपी महिला गुंजन सिक्का ने नुकीले हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिस कारण अमनदीप कौर के सीने से खून बहने लगा।

कांस्टेबल रेणु ने बताया कि उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो गुंजन सिक्का ने उसकी वर्दी फाड़ डाली ओर धमकाते हुए मौके से फरार हो गई। जिसके बाद उन्होंने घटना की सारी जानकारी चौंकी इंचार्ज धर्मपाल व थाना डिवीज नंबर 5 प्रभारी सब-इंस्पैक्टर बलवंत सिंह को दी।

दिमागी रोग की शिकार है आरोपी गुंजन- चौंकी इंचार्ज

चौंकी इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि गुंजन सिक्का मानसिक रूप से दिमाग के रोगों का शिकार है। वह माडल ग्राम इलाके की रहने वाली है। 2 दिन पहले उसका झगड़ा बेटे के साथ हुआ। पुलिस को झगड़े की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पारीवारिक झगड़े को बातचीत से हल करवाने की कोशिश की। इस बात की रंजिश के चलते वह चौंकी पहुंची ओर महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया। गुंजन सिक्का दिमागी रूप से काफी रोगी है। उसके हरकतों से परिवार काफी शर्मिंदा है। रोजाना के क्लेश से पूरा परिवार दहशत में है। फिलहाल पुलिस ने गुंजन सिक्का के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही महिला को काबू कर लिया जाएगा। वहीं चौंकी प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि बस अड्डे के निकट होटलों के बाहर अनैतिक कार्य के लिए घूमती काबू की गई युवतियों के मामले से गुंजन सक्सेना का कोई लेना देना नही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News