''कोरोना वायरस'' के कारण व्यापारियों को बढ़ा नुकसान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 01:17 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): चाइना से दूसरे देशों में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज अब पंजाब में भी सामने आने लगे हैं, जिसके बाद लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने शहर के व्यापारियों को चाइना न जाने की सलाह दी है। जिक्रयोग्य है कि लुधियाना से ज्यादातर व्यापारी अपने व्यापार के लिए अकसर चाइना आते-जाते रहते हैं, लेकिन अब वहां जाना खतरे से खाली नहीं है।
सिविल सर्जन ने कहा है कि फिलहाल लुधियाना में इस वायरस का कोई संदिग्ध मरीज सामने नहीं आया है लेकिन सावधानी के तौर पर जिले में सभी सिविल अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग इस वायरस से न घबराएं। यदि किसी को खांसी-जुकाम या वायरल हो रहा है तो वह लोग अपना मुंह ढंक कर रखें। बता दें कि कोरोना वायरस अब तक सैंकड़ों लोगों की जान ले चुका है और पंजाब में भी इसके संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
इसके चलते यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मेन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) ने ताईवान का दौरा रद कर दिया है। एसोसिएशन के प्रधान डी.एस. चावला ने बताया कि मार्च के पहले हफ्ते ताईवान में बाईसाइकिल शो आयोजित होता है। इस शो में एसोसिएशन का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जाने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सदस्य की सेहत को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। ताईवान में भी कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज मिले हैं। इसलिए उन्होंने वहां की सरकार से अपील की है कि एक्सपो को रद कर दिया जाए।