Thar खरीदना ग्राहक को पड़ा महंगा, पूरे पैसे देने के बावजूद भी...

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 03:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर के रागा मोटर्स शोरूम के बाहर एक व्यक्ति अपनी नई थार लेकर पहुंच गया। व्यक्ति ने अपनी थार को लेकर शोरूम के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम सौरभ वालिया है और उसने बताया कि वह नई थार शोरूम से खरीदकर लेकर गया था, लेकिन 15 मिनट बाद ही थार खराब हो गई। उसने आगे बताया कि जब उसने गाड़ी ठीक करवाने की बात कही तो वह कहने लगे कि उसे गाड़ी ठीक तरीके से चलानी नहीं आती है। 

इसके बाद व्यक्ति ने शोरूम के बाहर थार पर फ्लैक्स बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा कि महिंदरा कूड़ा बेचता है। ग्राहक का कहना है कि उसके पास पूरा बिल है और शोरूम से गाड़ी निकालने के 10-15 मिनट बाद ही उसके गियर बॉक्स में से आवाज आने लगी थी। उसने शोरूम में इस संबंधित जानकारी दी तो उनका कहना था कि टेक्नीशियन ड्यूटी पर नहीं है, वह कल आए। पीड़ित ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से चक्कर काट रहा है और 7 घंटे से गाड़ी लेकर बैठा था। पीड़ित की मांग है कि उसे ये गाड़ी बदलकर दूसरी दे दी जाए। फिलहाल इस संबंधित शोरूम के मालिक ने सोमवार को बात करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News