Punjab: इन गांवों में होने जा रहे सरपंच व पंचों के उपचुनाव, मतदान केंद्रों में पहुंची पोलिंग टीम

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:49 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों की रिक्त सीटों पर उपचुनाव 27 जुलाई 2025 को कराए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला गुरदासपुर के विभिन्न ब्लॉकों में 6 सरपंचों और 26 पंचों की उपचुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। जिला प्रशासन ने इन उपचुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और आज दोपहर के बाद पोलिंग टीमें अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गई हैं।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास)-कम-अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी गुरदासपुर गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा और उसके बाद पोलिंग स्टेशन पर ही मतगणना की जाएगी।  

इन गांवों में होंगे उपचुनाव: 

दीनानगर ब्लॉक के गांव सहिजादा और कोठे माई उमरी में सरपंचों का चुनाव होगा, जबकि इसी ब्लॉक के गांव झखरपिंडी, चूहड़ चक्क, बाजीगर कुलियां भटोआ, मंझ, नयामता, कोठे सदाना, कोठे आबादी भगवानपुर और तलवंडी में पंचों की उपचुनाव प्रक्रिया होगी।
गुरदासपुर ब्लॉक में घुल्ला गांव में सरपंच और पक्खोवाल में पंच का चुनाव होगा।
काहनूवान ब्लॉक में कल्लू सोहल गांव में सरपंच का चुनाव और घुल्ला व भैणी पसवाल में पंचों का चुनाव होगा।
धारीवाल ब्लॉक के अखलासपुर गांव में पंच का चुनाव होगा।
श्री हरगोबिंदपुर ब्लॉक के मधरा, शुकाला, गंडेके और घुमान गांवों में पंचों का चुनाव होगा।
बटाला ब्लॉक के दाखला, शांपुर और सरवाली गांवों में पंचों के लिए मतदान होगा।
डेरा बाबा नानक ब्लॉक के गांव खोदेबेट और सिंघपुरा में सरपंचों का चुनाव होगा, जबकि निकोसरा खुर्द और मेघा गांव में पंचों का चुनाव कराया जाएगा।
कलानौर ब्लॉक के वडाला बांगड़ खुर्द गांव में पंच का चुनाव होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News