CA Results: गौतम गुप्ता ने परीक्षा पास कर परिवार का नाम किया रौशन

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 04:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा परिणाम घोषित कर दिए गए। गत दिन 11 जुलाई को घोषित हुए परिणामों के अनुसार गौतम गुप्ता ने अपनी सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सीए बनकर उसने अपनी दिवंगत दादी पुष्पा देवी व दादा विनोद गुप्ता, पिता राकेश गुप्ता (कॉमर्स अध्यापक),  बड़े भाई वैभव गुप्ता (चार्टड अकाउंटेंट) के सपने को पूरा किया है। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि सीए असुरिंदर आनंद और सीए संजीव पॉल अग्रवाल से आर्टिकलशिप ली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कंपनी में 9 महीने की औद्योगिक ट्रेनिंग भी ली और औद्योगिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी योग्यता को देखते हुए उसी कंपनी ने उन्हे चयनित कर लिया। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय भगवान शिव, देवी दुर्गा और अपने परिवार को दिया। उनका सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्र में नाम और प्रसिद्धि कमाना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News