भगवंत मान सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आज पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक की जा रही है। कैबिनेट की यह बैठक पंजाब सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में सुबह करीब 11 बजे की जा रही है। इस मीटिंग में सभी मंत्री विशेष तौर पर शामिल होंगे।
सूत्रों अनुसार इस मीटिंग में पंजाब सरकार की तरफ से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जबकि मीटिंग संबंधित किसी तरह का कोई एजेंडा अभी तक जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि हाल ही में सीएम भगवंत मान की तरफ से की गई घोषणाओं पर कैबिनेट मुहर लगा सकता है।