Punjab : अमृतसर में  Mayor को लेकर कैबिनेट मंत्री धालीवाल का दावा, कहा...

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 09:47 PM (IST)

अमृतसर (रमन) : नगर निगम अमृतसर के मेयरशिप को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्माया हुआ है। वहीं दिल्ली से बापिस पहुंचे कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दावा किया है कि वह अमृतसर को अच्छा मेयर देंगे व आप ही मेयर बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय उनके पास 38 का आंकड़ा है व उनको ओर भी समर्थन है। पत्रकारों ने जब सबाल किया कि 26 जनवरी तक मेयर बन जाएगा तो उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में आपको सब कुछ पता लग जाएगा। इससे लग रहा है कि आप किसी भी समय हाऊस बनाने का दावा पेशकर सकती है।

कांग्रेसी पार्षदों के सम्पर्क में होने की बात को लेकर मंत्री ने हंसी के ठहाके लगाते हुए कहा कि सभी उन्हें स्पोर्ट करते हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस के दावा करने वाली बात को उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद सात गुटों में है व हर हलके में उनके मेयर बने हुए हैं, वह कहां बनाएगी।

मंत्री धालीवाल के बयानों से तो ऐसा लग रहा है कि मेयरशिप को लेकर वोटिंग होगी। उन्होंने जिस तरह मीडिया को बयान दिया कि कई लोग खुल कर समर्थन नहीं कर सकते, उससे ऐसा ज्ञात होता है कि वोटिंग ही होगी। इस बार हाथ खड़े करवाकर कुछ नहीं होगा। अगर वोटिंग होती है तो कुछ भी हो सकता है फायदा किसी को भी हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News