कैबिनेट मंत्री सरारी का विरोधी पार्टियों पर हमला, कहा- बदनाम करने के लिए अपना रहे घटिया हथकंडे
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 08:48 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): पंजाब कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी ने आज फिरोजपुर में प्रेस कॉन्फ्रैंस की है। इस दौरानों ने विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें जानबूझ कर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल व भाजपा उनके खिलाफ साजिश के तहत घटिया प्रचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने शुरू से ही बड़ी ईमानदारी से काम किया है। सच को सच और झूठ को झूठ बोला है। दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह व मुख्यमंत्री केजरीवाल उनके आदर्श हैं वह हमेशा उन्हें ही फोलो करते हैं।
फौजा सिंह सरारी ने कहा कि विरोधी पार्टी के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसिलए वह राजनीति करते हुए पार्टी के नेताओं को गुमराह करते हुए झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी 3 बेटियां हैं, अपने परिवार का खर्चा अपनी सैलरी से चलाते आ रहे हैं। आज के समय में उन्हें लाख रुपए करीब जो सैलरी मिलती है उसे गरीबों और जरूरतमंदों में दे देते हैं और अपने घर का खर्चा पैंशन से करते हैं।
उन्होंने कहा कि उनके नाम का ऑडियो जो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक साजिश के तहत वायरल किया गया था, एक बड़ी साजिश है और उन्हें बदनाम करने का एक बड़ा प्रयास है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और गलत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब की जनता से किया गया हर वादा पूरा हो रहा है, जिससे तीनों विपक्षी दल बौखला गए हैं और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए घटिया हत्थकंडे अपना रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here