2026 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी... छुट्टियाँ घटीं, लेकिन वीकेंड हुए स्पेशल
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 09:15 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार कर्मचारियों को पिछले सालों के मुकाबले कम छुट्टियाँ तो मिलेंगी, लेकिन लंबे वीकेंड का फायदा जरूर होगा। नए कैलेंडर में 31 सार्वजनिक और 19 वैकल्पिक छुट्टियाँ रखी गई हैं, जबकि 2025 में यह संख्या क्रमशः 33 और 20 थी।
दरअसल, कई बड़े त्योहार शनिवार और रविवार को पड़ने के कारण छुट्टियों की कुल संख्या घट गई है। महाशिवरात्रि, परशुराम जयंती, दीवाली, नवरात्रि स्थापना और विश्व आदिवासी दिवस जैसे त्योहार रविवार को पड़ रहे हैं, जबकि ईद-उल-फितर और स्वतंत्रता दिवस शनिवार को होंगे। ऐसे में कर्मचारियों को इन दिनों के लिए अलग अवकाश नहीं मिलेगा।
हालांकि, छुट्टियों की कमी के बावजूद कैलेंडर में कई ऐसे सप्ताह हैं जब कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, वर्ष 2026 में 12 सप्ताह ऐसे होंगे जब लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी, जिनमें सात शुक्रवार से शुरू होंगे। इन लंबे वीकेंड के दौरान सरकारी कार्यालय केवल चार दिन ही खुलेंगे।
इसके अलावा, 2026 में कई प्रमुख त्योहार सोमवार को पड़ रहे हैं — जैसे 2 मार्च को होलिका दहन, 19 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी और 9 नवंबर को गोवर्धन पूजा। इससे कर्मचारियों को रविवार के साथ सोमवार की छुट्टी का भी आनंद मिलेगा। यह न केवल कार्य संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि कर्मचारियों को परिवार के साथ समय बिताने और धार्मिक आयोजनों में भाग लेने का अवसर भी देगा।
कैलेंडर में जिला कलेक्टरों को दो अतिरिक्त स्थानीय छुट्टियाँ घोषित करने का अधिकार भी दिया गया है, ताकि स्थानीय परंपराओं से जुड़े त्योहारों — जैसे हरियाली अमावस्या या क्षेत्रीय मेले — पर छुट्टी दी जा सके। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, छुट्टियों की संख्या घटाने के पीछे मुख्य कारण यह है कि कई त्योहार वीकेंड पर पड़ रहे हैं, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित न हो और साल भर कार्यदिवसों का संतुलन बना रहे। हालांकि इस बार छुट्टियाँ कम हुई हैं, लेकिन लगातार तीन दिन की छुट्टियों वाले 12 सप्ताह कर्मचारियों के लिए राहत का कारण बनेंगे।

