शिक्षा विभाग का फैसला, 150 सरकारी स्कूलों में होगी कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 06:19 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब में करीब सवा साल पहले सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप अध्यापकों व स्कूल प्रमुखों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। यानि पंजाब में अब वह दिन दूर नहीं जब अध्यापक केवल स्कूलों में पढ़ाने की डयूटी ही करते दिखाई देंगे। इस श्रंखला में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति करने के लिए कदम बढ़ाए हैं। पहले चरण में राज्य के विभिन्न 150 सरकारी सी.सै. स्कूलों में कैंपस मैनेजर की नियुकित करने की प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से कैंपस मैनेजरों की नियुकित केवल अस्थाई तोर पर होगी जिसके लिए विभाग के नोटिफिकेशन में कई शर्तें लगाई गई हैं। विभाग की ओर से केंद्र या किसी राज्य सरकार, स्थानीय निकाय अथवा इसके बराबर की सेवाओं से कम से कम कैटेगरी-सी से सेवानिवृत्त होने वाले अनुभवी कैंडीडेट को ही इस पद पर लगाया जाना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News