Canada में हुए हादसे ने छीन ली हंसते-खेलते परिवार की खुशियां, लगाई जा रही मदद की गुहार

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 01:39 PM (IST)

पातड़ां/कनाडा :  कनाडा में एक पंजाबी की भयानक हादसे के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान तरविंदर सिंह पुत्र जसपाल सिंह गांव सेलवाला तह पातड़ा जिला पटियाला के रूप में हुई है, जो कुछ समय पहले कनाडा गया था। 

PunjabKesari

बता दें कि पिछले दिनों एक कार और ट्रक के बीच टक्कर दौरान युवक की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक मृतक तरविंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ काम करने के लिए कनाडा गया था। मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई पापा से कहता था कि पापा आप चिंता मत करो, जल्द ही गांव में एक मकान और ट्रक बना दूंगा।

हम दोनों पति-पत्नी यहां मेहनत-मजदूरी कर रहे है लेकिन कल सुबह जब वह कार से जा रहा था तो एक ट्रॉले ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। नौजवान बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिवार ने सरकार से मांग की है कि उनके जवान बेटे का शव भारत लाने में मदद की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News