वाघा बार्डर पर बिलखता परिवार, बच्चे का इलाज अधूरा छोड़ पाकिस्तान लौटा परिवार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 09:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क : जम्मू कश्मीर के पहलगाम अटैक के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ गया है। एक तरफ जहां भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ आज पी.एम. मोदी की तरफ से घाटी में सेना को फ्री हैंड दे दिया है। जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण स्थिति में है। भारत सरकार के निर्देशों के बाद पाकिस्तानी नागरिकों, जो वीजा लेकर भारत में आए थे, खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसा ही एक पाकिस्तानी परिवार सामने आया है, जोकि अपने बच्चे का ईलाज करवाने भारत आया था, लेकिन भारत सरकार के निर्दशों के बाद उन्हें बच्चे का इलाज बीच में ही छोड़ पाकिस्तान जाना पड़ रहा है।
दरअसल पाकिस्तान के सिंध के रहने वाले एक परिवार मैडीकल वीजा पर भारत आए थे, लेकिन अब उन्हें बच्चे का ईलाज बीच में ही छोड़कर वापिस जाना पड़ रहा है, जिसके बाद परिवार काफी आहत है। अमृतसर के वाघा बार्डर पहुंचे परिवार का कहना है कि वे अपने बच्चे का ईलाज करवाने के लिए भारत आए थे लेकिन अब बच्चे का ईलाज बीच में ही छोड़कर वीजा होने के बावजूद उन्हें वापस जाना पड़ रहा है। परिवार का कहना है कि अगर उन्हें 20 दिन का और समय मिल जाता तो उनके बच्चे का ईलाज पूरा हो जाता, लेकिन भारत की सख्ती के आगे उनकी एक भी नहीं सुनी जा रही और उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ रहा है।