Canada New Rules: कनाडा जाने वालों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने की नए नियमों की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 08:03 AM (IST)

पंजाब डेस्क: कनाडा जाने वाले चाहवानों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल,  अंतर्राष्ट्रीय छात्रों से धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए कनाडा ने नए नियमों की घोषणा की है। आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने इस गर्मी में फर्जी प्रवेश पत्रों से जुड़े 100 से अधिक मामलों की जांच के बाद शुक्रवार को नए नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि जो कॉलेज और विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को स्वीकृति पत्र जारी करेंगे, उन्हें संघीय आव्रजन विभाग से उन सभी स्वीकृति पत्रों की पुष्टि करानी होगी।

students who want to go to canada should read this news

विभाग ने 2017 की जून में एक टास्क फोर्स बनाई थी जिसकी जांच में सामने आया कि ट्रैवल एजैंटों ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को कनाडा में लाने के लिए फर्जी स्वीकृति पत्र जारी किए थे। अब तक समीक्षा किए गए 103 मामलों में से लगभग 40 प्रतिशत छात्र ही सरकारी योजना के अनुसार कनाडा आए जबकि बाकी छात्र ठगी के शिकार बने। ओंटारियो के ब्रैम्पटन स्थित शैरेटन कॉलेज में मिलर ने कहा कि फर्जी प्रवेश पत्रों का उपयोग मेरे विभाग के लिए इस वर्ष एक बड़ी चिंता का विषय रहा है और यह हमारे छात्र कार्यक्रम की विश्वसनीयता के लिए एक गंभीर खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय छात्र इसके लिए दोषी नहीं हैं।
PunjabKesari
मिलर ने कहा कि वह अगले समैस्टर के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए सेवाओं, सहयोग और सुविधाओं के लिए उच्च मानकों वाले पोस्ट-सैकेंडरी स्कूलों को मान्यता देने के लिए एक प्रणाली स्थापित करने की भी योजना बना रहे हैं। मानकों में यह सुनिश्चित करना भी शामिल हो सकता है कि स्वीकृत छात्रों को उचित आवास तक पहुंच प्राप्त हो। मंत्री ने कहा कि यहां हमारा लक्ष्य ठगी करने वाले तत्वों को दंडित करना है ताकि उन्हें जवाबदेह ठहराया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News