गन्ने की ट्राली पलटी, रिक्शा चकनाचूर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 04:16 PM (IST)

बटाला (बेरी): जालन्धर रोड स्थित हंसली पुल के निकट गन्ने की ट्राली पलट गई। पी.सी.आर नं. 3 के कर्मचारियों ने बताया कि  गन्नों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली जालन्धर रोड को जा रहा थी। जब यह जालन्धर रोड स्थित हंसली के पुराने पुल के निकट पहुंची तो अचानक पलट गई जिसके परिणामस्वरूप एक साइड पर जा रहे रिक्शे पर बैठी 3 सवारियां जिनमें 2 महिलाएं व 1 बच्चा शामिल था, रिक्शा चालक सहित बाल-बाल बच गए जबकि ट्राली पलटने से गन्नों के नीचे रिक्शा आ जाने से रिक्शा चकनाचूर हो गया। जाम के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News