कैप्टन का दावा:कांग्रेस सरकार ने 161 वायदों में से 140 को किया पूरा

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 09:23 AM (IST)

चंडीगढ़/जालन्धर(अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सूचित किया है कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने 161 वायदों में से 140 को पूरा कर दिया है। शेष वायदों को अगले कुछ समय में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को यह भी बताया है कि राज्य सरकार को वित्तीय मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चुनावी वायदों को लेकर चर्चा की, जिसमें कांग्रेस सरकार ने नशों पर रोक लगाने, किसान कर्जों को माफ करने, रोजगार सृजन, 42 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने जैसे महत्वपूर्ण वायदों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाए हैं।  मुख्यमंत्री ने सोनिया को यह भी सूचित किया कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के पहले 2 वर्षों के दौरान 50,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News